Wednesday 8 January 2020

What is the Role of SEO in Digital Marketing

दोस्तों Digital Marketing के नाम से ही पता चल रहा है की वो Marketing जो Digital प्लेटफार्म पे की जाये, डिजिटल मार्केटिंग और SEO (Search Engine Optimization) में एक बहुत अच्छा सम्बन्ध होता है, वैसे तो Digital Marketing में बहुत कुछ और भी आता है परन्तु यह हम SEO और Digital Marketing की बात कर रहे है, इसलिए इसके सम्बन्धो के ऊपर ही बात करेंगे, दोस्तों Digital Marketing से कंपनियों को Lead चाहिए होता है और अपने Business को Digital प्लेटफार्म पर उतरना पड़ता है जिसके लिए SEO की सहायता लेनी पड़ती है, आइये जानते है और भी इसके बारे में Headings की मदद से।

SEO और Digital Marketing में क्या सम्बन्ध है?

दोस्तों इन दोनों के बिना Digital प्लेटफार्म पर अपने बिज़नेस को Pramote करना बेहद मुश्किल है, आज के समय में सभी Social Sites पर मौजूद रहते है ऐसे में Digital Marketing की सहायता से हम अपने बिज़नेस को बहुत तेज़ी से आगे बढ़ा सकते है, इसके साथ यदि SEO की मदद लेके Search Engine में भी अपने बिज़नेस को Jenuine तरीके से प्रमोट करे तो बिज़नेस में चार चाँद लग जायेंगे।

SEO क्या है?

दोस्तों SEO (Search Engine Optimization) का एक टेक्निक होता है जिसकी मदद से हम सर्च इंजन में अपने वेबसाइट को रैंक करा सकते है वो भी फ्री में, इससे बीने किसी पैसे के हम अपना बिज़नेस आगे बढ़ा सकते है, SEO के बहुत से प्रकार होते है यदि आप SEO in Hindi के बारे में और जानना चाहते है तो Famous Hindi  वेबसाइट पर जा सकते है, वह आपको Digital Marketing से जुड़े हुए और भी बहुत रोचक जानकारिया मिलेंगी।

Digital Marketing के कितने प्रकार होते है?

दोस्तों Digital Marketing के परकारो को निचे दिए गया है, ये सभी बहुत महत्वपूर्ण है।
  1. Content Marketing
  2. Email Marketing
  3. Viral Marketing
  4. Search Engine Marketing and Pay-Per-Click Advertising.
  5. Social Media Marketing
  6. Search Engine Optimization (SEO)
  7. Affiliate Marketing
  8. Influencer Marketing
यदि यह जानकारी आपको पसंद आयी हो तो कमेंट अवश्य करे, धन्यवाद।